गया : बिहार की जनता फिर से जंगलराज की वापसी के भय से सहमने लगी है. महा गंठबंधन के बाद से प्रदेश में जंगलराज टू की शुरुआत हो गयी है. उक्त बातें जारी बयान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुशवाहा ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बड़े भाई व छोटे भाई से सावधान रहने की जरूरत है. हाल के दिनों में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कोहबरी में नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांडेय परसावां में स्कूली छात्रा के साथ हेडमास्टर द्वारा बलात्कार करने की कोशिश, बोधगया थाना क्षेत्र में एक दिन में तीन-तीन हत्या, पटना में महिला डिप्टी कलक्टर के साथ बलात्कार करने की कोशिश व आरा में छात्र नेताओं के साथ बिहार पुलिस द्वारा अमानवीय ढंग से पिटाई के साथ अन्य कई घटनाएं अपराध के ग्राफ बढ़ने के संकेत हैं.