10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विफल हुआ ठेके पर नियुक्त नर्सों का कार्य बहिष्कार

अनुपस्थित किये जाने के भय से लौटीं ड्यूटी परसंवाददाता, गयामगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त सभी 181 नर्सें शनिवार को ड्यूटी पर लौट गयीं. अस्पताल में कार्यरत 181 संविदात्मक (कॉन्ट्रैक्चुअल) नर्सों में से 15 को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साक्षात्कार में असफल घोषित करने के विरोध में शुक्रवार को कार्य […]

अनुपस्थित किये जाने के भय से लौटीं ड्यूटी परसंवाददाता, गयामगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त सभी 181 नर्सें शनिवार को ड्यूटी पर लौट गयीं. अस्पताल में कार्यरत 181 संविदात्मक (कॉन्ट्रैक्चुअल) नर्सों में से 15 को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साक्षात्कार में असफल घोषित करने के विरोध में शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया गया. पर, इसका समर्थन अधिकतर सफल नर्सों ने नहीं किया. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने कार्य बहिष्कार करनेवाली नर्सों को ड्यूटी से अनुपस्थित मानते हुए विभाग को रिपोर्ट कर दी. इससे नर्सें काम पर लौटने को बाध्य हो गयीं. गया जिला मेडिकल संविदा परिचारिका संघ की सचिव श्वेता कुमारी ने बताया कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिये गये साक्षात्कार में 181 नर्सों में 15 असफल हुई हैं. ऐसी नर्सें, जो सफल हो गयी हैं, उन्होंने आंदोलन में साथ नहीं दिया. उन्होंने बताया कि लिये गये साक्षात्कार के दो चरणों में अब तक रिजल्ट जारी किया जा चुका है. तीसरे चरण का रिजल्ट भी आने की बात कही जा रही है. इसके बाद भी असफल नर्सों को सफल घोषित नहीं किया जाता है, तो फिर आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. फिलहाल, कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त कुछेक नर्सों को छोड़ कर सभी ने काम किया, जबकि शनिवार को सभी काम पर मौजूद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें