नामांकित विद्यार्थियों का सोमवार से शुरू होगा क्लास संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में चल रहा सेंटर फॉर काउंसेलिंग एंड रिहैबिलिटेशन कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. एक वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए मनोविज्ञान से स्नातक व स्नातकोत्तर पास विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं. संस्थान के निदेशक प्रो शाहिद हुसैन अशरफ ने बताया कि संस्थान में 40 सीट हैं, 30 पर नामांकन हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि एक वर्ष के कोर्स के लिए शिक्षण शुल्क मात्र 10 हजार रुपये लिये जा रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटल, एनजीओ, अदालत, कारागार व अन्य संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने का क्षेत्र बताया. संस्थान के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर परशुराम सिंह ने बताया कि इस कोर्स के तहत व्यवहार संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर उसका निदान करने के गुर बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस कोर्स की मांग देश-विदेश में काफी बढ़ी है. एमयू के मनोविज्ञान विभाग में वर्ष 2007 से इसकी पढ़ाई की जा रही है. संस्थान के फैकल्टी प्रोफेसर बालकृष्ण ने बताया कि नामांकित विद्यार्थियों का क्लास सोमवार से शुरू होगा. क्लास सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगा. इधर, शेष बची सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
सेंटर फॉर काउंसेलिंग एंड रिहैबिलिटेशन में नामांकन जारी
नामांकित विद्यार्थियों का सोमवार से शुरू होगा क्लास संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में चल रहा सेंटर फॉर काउंसेलिंग एंड रिहैबिलिटेशन कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. एक वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए मनोविज्ञान से स्नातक व स्नातकोत्तर पास विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं. संस्थान के निदेशक प्रो शाहिद हुसैन अशरफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement