10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष शिविर आज

गया. मतदाता सूची में सुधार व नाम जोड़ने व नाम हटाने के लिए रविवार को विशेष शिविर लगाये जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेबल अफसर) को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बूथ पर रहकर छुटे मतदाताओं का नाम जोड़ने व वोटर लिस्ट में गड़बड़ नाम व पते को […]

गया. मतदाता सूची में सुधार व नाम जोड़ने व नाम हटाने के लिए रविवार को विशेष शिविर लगाये जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेबल अफसर) को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बूथ पर रहकर छुटे मतदाताओं का नाम जोड़ने व वोटर लिस्ट में गड़बड़ नाम व पते को सुधारने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी बीएलओ के खिलाफ शिकायत मिली तो बख्शे नहीं जायेंगे. गौरतलब है कि नया नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, नाम हटवाने के लिए फार्म-7, सुधार के लिए फार्म-8 व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए फार्म-8 ए भरकर देंगे तो उस हिसाब से मतदाता सूची में सुधार होगा. डीएम ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि चूंकि पुरुषों की तुलना में महिला लिंगानुपात कम है. इसलिए उसे पूरा करने के लिए महिलाओं व युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी है, का नाम अवश्य जोड़ें. युवाओं का नाम छुटना नहीं चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें