गया: संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव की तिथि बढ़ाने की मांग हो रही है. महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विस्तृत जानकारी के बाद तिथि निर्धारित की जायेगी. विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज भवन से कुलसचिव के नाम से दिये गये पत्र में संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शीघ्र करा कर विश्वविद्यालय को सूचित करने का आदेश निर्गत किया गया है.
आदेश के अनुसार सभी कॉलेजों को इसकी सूचना दे दी गयी और इसका अनुपालन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. लेकिन, अधिकतर कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव नहीं कराया गया है.
इस कारण जहां चुनाव नहीं कराया गया, उनके प्रधानाचार्यो ने कुलसचिव को पत्र लिख कर इसकी तिथि बढ़ाने की मांग की है. प्रधानाचार्यो का कहना है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय से भेजे गये पत्र को कॉलेज के ही कुछ लोगों के द्वारा गायब कर दिया गया है. इस कारण इस आशय की जानकारी नहीं मिल सकी. परिणाम स्वरूप चुनाव नहीं कराया गया. लेकिन, कुछ कॉलेज के शिक्षकों का कहना है कि सचिव व प्रधानाचार्य मनोनुकूल शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहते हैं. अनुकूल वातावरण नहीं बनने के कारण वैसे कॉलेजों में चुनाव नहीं कराया गया.
कम हो जायेगी संख्या
राज भवन से शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराने के लिए दिये गये निर्देश के अनुसार जिसमें विश्विविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों का उल्लेख किया गया है के आधार पर चुनाव कराने पर शिक्षक मतदाताओं की संख्या एक चौथाई से भी क म हो जायेगा. क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार शिक्षकों की योग्यता स्नातकोत्तर में उच्च द्वितीय श्रेणी होना अनिवार्य कर दी गयी है.
इस मापदंड पर अधिकतर शिक्षक पिछड़ जायेंगे. वह चुनाव लड़ने व मतदाता भी बनने से वंचित रह जायेंगे. महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिन कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव नहीं कराया गया है. उनके लिए विचार विमर्श के बाद तिथि निर्धारित की जायेगी.