22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में अदा की गयी सामूहिक नमाज

गया : मुसलिम समुदाय के लोगों ने कुरबानी का प्रतीक ईद-उल-जुहा (बकरीद) सोमवार को सौहार्दपूर्वक मनाया. शहर के गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की. इसके बाद घरों में बकरों की कुरबानी दी गयी और अपने सगे-संबंधियों के बीच खाने-खिलाने का दौर दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक […]

गया : मुसलिम समुदाय के लोगों ने कुरबानी का प्रतीक ईद-उल-जुहा (बकरीद) सोमवार को सौहार्दपूर्वक मनाया. शहर के गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की. इसके बाद घरों में बकरों की कुरबानी दी गयी और अपने सगे-संबंधियों के बीच खाने-खिलाने का दौर दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चला. बकरीद को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही.

गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद बकरीद मनायी जाती है. इसलामिक मान्यता के अनुसार, हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इसमाइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुरबान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया, जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें