गया: नगर प्रखंड कार्यालय में तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 49 वर्षीय शिवनाथ प्रसाद की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गयी. घटना उनके पैतृक आवास मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव की है. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह शिवनाथ प्रसाद अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहे थे.
इसी दौरान उन्हें करंट लगा. इसके बाद वह जोर से चिल्लाये और गिर पड़े. घर व आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के समय उनकी पत्नी खेत में काम कर रही थी. इसकी सूचना मिलते ही वह बेतहाशा घर की ओर दौड़ी.
पति की स्थिति देख वह खुद बेहोश हो गयी. घर के अन्य लोगों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर, जानकारी मिलते ही बीएओ रामाधार चौधरी, प्रधान सहायक उषा देवी व अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी ने उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.