गया: विकलांग, वृद्ध व विधवाओं को राशन कार्ड मुहैया कराने, पेंशन प्रतिमाह 2000 रुपये करने, प्राथमिकता के आधार पर राजीव आवास आवंटित करने, विकलांग खिलाड़ियों को जिले के विभिन्न पदों पर नौकरियों में आरक्षण देने, बिहार दस्तावेज मुद्रांक बिक्रेता का लाइसेंस देने व प्राथमिकता के आधार पर विकलांगों को जनवितरण प्रणाली की दुकान आवंटित करने आदि 11 सूत्री मांगों को लेकर 21 अगस्त को डीएम ऑफिस के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अर्पण विकलांग सेवा केंद्र के कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई.
मगध जन विकलांग कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उक्त प्रदर्शन का नेतृत्व मगध जन विकलांग कल्याण समिति, बुद्धम शरणम, बिहार राज्य विधवा विकलांग कल्याण समिति व अर्पण विकलांग सेवा केंद्र के पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे.
प्रदर्शन से पूर्व गांधी मंडप से जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस आंबेडकर पार्क पहुंच कर धरने में तब्दील हो जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 25 दिसंबर को कारगिल चौक (पटना) से जुलूस निकाला जायेगा और मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसमें राज्य भर के विकलांग भाग लेंगे. बैठक की अध्यक्षता मगध जन विकलांग कल्याण समिति के सचिव रिजवान खान ने की. समिति के उपाध्यक्ष मो. शफी आलम, सुमन कुमारी, अर्पण विकलांग सेवा केंद्र के अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा, सचिव नीरज कुमार, बुद्धम शरणम के अध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष मो अशरफ अली, बिहार राज्य विधवा विकलांग समिति के महासचिव परमानंद सिंह, अध्यक्ष गुलाम रसूल, सुबोध कुमार सिंह, शिवलाल वर्णवाल, जलील कुरैशी, चंद्रशेखर शर्मा व संतोष मिश्र आदि ने बैठक में भाग लिया.