22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में 250 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में बुधवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आसपास के गांवों व एमयू कैंपस के 250 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी व उन्हें उचित परामर्श के साथ ही दवाएं भी दी गयीं. वर्ल्ड फिजियोथेरेपी वीक के आयोजन के क्रम में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में […]

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में बुधवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आसपास के गांवों व एमयू कैंपस के 250 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी व उन्हें उचित परामर्श के साथ ही दवाएं भी दी गयीं. वर्ल्ड फिजियोथेरेपी वीक के आयोजन के क्रम में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी शामिल था और विभाग के ओपीडी में शिविर आयोजित की गयी.

डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ एएन तेतरवे के नेतृत्व में आयोजित चिकित्सा शिविर में बीएमडी, बीएमआइ, ब्लड शुगर, डेंटल चेकअप आदि की जांच की गयी. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ श्वेता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके नारायण, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एसएन अरुण, डॉ नीरज सिंह उज्जैन व फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
चिकित्सा शिविर के आयोजन व सफलता के लिए डायरेक्टर डॉ तेतरवे ने छात्र-छात्राओं के समर्पण व सेवा भाव की सराहना की. इस आयोजन में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आनंद प्रियदर्शी, ओपीडी प्रभारी डॉ रोहित सिन्हा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूर्णिमा, डॉ कनिका व अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल रहे. अब डिपार्टमेंट द्वारा 14 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें