गया : शहर के वार्ड छह के बागेश्वरी रोड में नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई के दौरान निकाला गया सिल्ट का उठाव नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि दो से तीन दिनों के अंदर ही सिल्ट का उठाव करने का नियम है.
लेकिन, निगम प्रशासन इस मामले पर लापरवाही बरत रहा है.
वहीं इस वार्ड में गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही डॉ बीआर आंबेडकर संस्थान के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सिल्ट का उठाव नहीं होने से गंदगी व बदबू से लोग परेशान है. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद को सूचना देने के बाद भी इस कोई पहल नहीं हुई है.
निगमकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
गया. नगर निगम के योजना शाखा में सहायक के पद पर कार्यरत दिनेश्वर प्रसाद के खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही व सरकारी कार्यों को बाधित करने के मामले में विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
निगम प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, पिछले 22 व 28 जून को संचिकाओं से संबंधित मामलों को लेकर दिनेश्वर प्रसाद से जानकारी मांगी गयी थी. उनके द्वारा जानकारी नहीं दी गयी.
इतना ही नहीं न तो वे संचिकाओं को निष्पादन कर रहे हैं न ही कार्यालय आ रहे हैं. इससे कई कार्य प्रभावित हो गये थे. इस मामले में निगम प्रशासन ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदंडता, अनुशासनहीनता व सरकारी कार्यों को बाधित करने के मामले में 27 जून को निलंबित कर दिया था. उनके स्थान पर दिनेश नंदन राव को जिम्मेदारी दी गयी है.
- एसएसपी ने बच्चे को रोटा वैक्सीन की पांच बूंदें पिलायीं
- रोटा वायरस का टीका हुआ नियमित टीकाकरण में शामिल
- सभी स्वास्थ्यकर्मियों व एएनएम को टीकाकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए दी गयी है ट्रेनिंग