10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने विस में उठाया पइन की सफाई का मामला

शेरघाटी : क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनोद प्रसाद यादव ने बुधवार को विधानसभा में शेरघाटी विधानसभा अंतर्गत आमस, डोभी व शेरघाटी प्रखंडों में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से उत्पन्न समस्या का मामला उठाया. उन्होंने सरकार के लघु व जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शेरघाटी प्रखंड के मोरहर नदी के दानापुर […]

शेरघाटी : क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनोद प्रसाद यादव ने बुधवार को विधानसभा में शेरघाटी विधानसभा अंतर्गत आमस, डोभी व शेरघाटी प्रखंडों में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से उत्पन्न समस्या का मामला उठाया. उन्होंने सरकार के लघु व जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शेरघाटी प्रखंड के मोरहर नदी के दानापुर से निकलने वाली पइन की सफाई लगभग पांच वर्षों से आखिर क्यों नहीं करायी गयी. है.

पइन की सफाई नहीं होने से उक्त इलाके के बीटीबिगहा,नवादा, शेरपुर, पलकिया, अफजलपुर सहित कई गांवों के किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित हो रहे हैं. इसी प्रकार उन्होंने आमस प्रखंड के कलवन पंचायत में सिहुली आहर से पहाड़ होते हुए व डोभी प्रखंड के अंगरा पंचायत में नीलाजन नहर से गम्हरिया तक पइन की सफाई पांच वर्षों से नहीं कराये जाने का मामला उठाया. विधायक ने सफाई के बिना अस्तित्व खो रहे पइन की सफाई कराने की मांग रखी. मामले को लेकर संबंधित मंत्री ने उक्त पइन का सर्वेक्षण करा कर सफाई कराने की बात कही है.

चंदा कर बांध बनाने का मामला विधानसभा में गूंजा

वजीरगंज : अमैठी पंचायत के दर्जनों गांवों के इकलौते पौराणिक योगाबागी बांध की मरम्मत में लगे किसानों की चर्चा बिहार विधानसभा भवन पटना में भी गूंजने की जानकारी मिली है. प्रभात खबर में 28 जून को चंदा कर फिर कराया जा रहा बांध का निर्माण नामक शीर्षक से छपी खबर का असर पड़ने से अमैठी पंचायत के ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह द्वारा योगाबागी बांध की पूरी जानकारी लेते हुए इस बांध का पक्का निर्माण व मरम्मत के लिए विधानसभा में प्रश्न किया गया.
हदहदवा बांध का मुख्य प्वाइंट योगाबागी बांध पहली बार 1947 में टूटा था, जिसकी पूर्वजों द्वारा मरम्मत करने के बाद 2002 में एक बार फिर टूट गया था. करीब 23 साल बाद आदित्य प्रसाद की पहल पर चंदा करके एवं अपने संसाधन से इस बांध को बांधा गया. दो स्थानों पर कच्चा बांध तथा एक स्थान पर 41 फुट लंबा, छह फुट चौड़ा व करीब 23 फुट ऊंचे बांध का निर्माण कार्य पांच लाख की लागत से जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें