गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के अखौरी लक्ष्मी नारायण रोड-मुरारपुर मुहल्ले में रहने वाले रसीद खां के अपहृत 24 वर्षीय बेटे सहुद अहमद खां की सकुशल बरामदगी के लिए उसके परिजनों व करीब युवाओं ने बुधवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला.
मुरारपुर मुहल्ले से निकाला गया कैंडल मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए कोतवाली थाने तक पहुंचा और वहां पुलिस पदाधिकारियों के विरोध में नारेबाजी की. मार्च टावर चौक तक गया.
कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि इस मार्च में शामिल परिजन व युवा शांतिपूर्ण माहौल में नारेबाजी करते हुए आगे निकल गये. मगध विश्वविद्यालय से अंगरेजी ऑनर्स से एमए कर रहे सहुद के पिता मुरारपुर मुहल्ले में एक होम्योपैथिक डॉक्टर के सहायक हैं.
सहुद के अपहरण के बाद से उसके परिवार में मायूसी है. सबको उसके लौट जाने का इंतजार है. सहुद के अपहरण की सूचना पर डुमरिया बाजार में रहने वाले उसके मामा व अन्य परिजन गया पहुंचे हैं. सहुद के एक भाई, इसरार अहमद खां ने बताया कि 30 मई से लापता सहुद का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से वे लोग काफी विचलित हैं.
उनके भाई के मोबाइल से अंतिम बार अनुराधा नामक युवती से बातचीत हुई थी. लड़की अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर गायब है. इस मामले में कोतवाली थाने में गुमशुदगी के बाद अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बावजूद पुलिस प्द्वारा अब तक कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गयी है.