Advertisement
गया : औरंगाबाद-बिहटा के बीच रेललाइन जल्द
आैरंगाबाद/गया : अब आैरंगाबाद से बिहटा तक जाने के लिए रेल सुविधा जल्द ही उपलब्ध हाेगी. इस बीच 15 प्रमुख शहराें से रेल लाइन गुजरेगी. आैरंगाबाद-बिहटा वाया अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन नयी रेललाइन का काम अगले कुछ ही दिनों में शुरू किये जाने की संभावना है. केंद्र सरकार के द्वारा पेश अंतरिम बजट में इस […]
आैरंगाबाद/गया : अब आैरंगाबाद से बिहटा तक जाने के लिए रेल सुविधा जल्द ही उपलब्ध हाेगी. इस बीच 15 प्रमुख शहराें से रेल लाइन गुजरेगी.
आैरंगाबाद-बिहटा वाया अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन नयी रेललाइन का काम अगले कुछ ही दिनों में शुरू किये जाने की संभावना है. केंद्र सरकार के द्वारा पेश अंतरिम बजट में इस नयी रेल लाइन के काम को तत्काल प्रारंभ करने के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. बाकी रुपये मुख्य बजट में मिलने की संभावना है.
इस नयी रेललाइन की कुल लंबाई 118.45 किलोमीटर रखी गयी है. गाैरतलब है कि इस नयी रेल लाइन को बिछाने के लिए सर्वेक्षण का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है. बिहटा-औरंगाबाद नयी रेललाइन कुल 15 स्टेशनों बिहटा, बिक्रम, दुल्हन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, खभैणी, जयपुर, शमशेर नगर, दौंड नगर, अरंड, ओबरा, अनुग्रह नारायण रोड व भरथाैली होते हुए औरंगाबाद पहुंचेगी.
इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने से इस क्षेत्र के लोगों को व्यापारिक या व्यक्तिगत कारणों से आने-जाने में सुविधा हो जायेगी तथा देश के सभी हिस्सों से सीधे तौर पर जुड़ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement