19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काग्यू मोनलम चेन्मो में बढ़ी भिक्षुणियों की भागीदारी

बोधगया : विश्व शांति की कामना के साथ बोधगया में आयोजित काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा में बौद्ध भिक्षुणियों की संख्या पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती ही जा रही है और इससे प्रतित होता है कि बौद्ध धर्म के साथ ही बुद्ध के दर्शन के प्रति अब महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है. पूजा […]

बोधगया : विश्व शांति की कामना के साथ बोधगया में आयोजित काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा में बौद्ध भिक्षुणियों की संख्या पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती ही जा रही है और इससे प्रतित होता है कि बौद्ध धर्म के साथ ही बुद्ध के दर्शन के प्रति अब महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है.
पूजा में शामिल होने यहां पहुंचे पश्चिमी देशों के कई श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से ऐसा देखा जा रहा है कि बौद्ध भिक्षुओं के साथ-साथ भिक्षुणियों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है. इसे बुद्ध के दर्शन के प्रति लोगों के झुकाव के रूप में देखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि भिक्षुणी बनने वालों में ज्यादातर कम उम्र की महिलाएं हैं व पूजा-साधना के साथ-साथ बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन करने में जुटी हैं. इस बारे में तेरगर मोनास्टरी के प्रभारी कुंगा सोटोप ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में काग्यू पंथ के बौद्ध मठों में भिक्षुणियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
पूजा-साधना में भी इनका झुकाव ज्यादा देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे द्वारा भिक्षुणियों को बढ़ावा दिये जाने व शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किये जाने के बाद से इनकी संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है. काग्यू पंथ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व बौद्ध मठों में भी भिक्षुणियों की संख्या बढ़ रही है. यह अच्छा संकेत है.
उन्होंने बताया कि इस बार की पूजा में भी करीब दो हजार भिक्षुणी शामिल हो रही हैं. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी तक आयोजित काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा में शामिल होने विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु व पश्चिमी देशों से करमापा के अनुयायी भी बोधगया पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें