19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में लागू होगी सतत जीविकोपार्जन योजना, 60 हजार से एक लाख रुपये तक का सहयोग देगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

बोधगया : प्रदेश में वैसे परिवार जो हाशिये पर हैं और शराब बनाने व बेचने के धंधे को छोड़ कर वैकल्पिक रोजगार करने को इच्छुक हैं, उनके लिए बिहार सरकार जल्द ही सतत जीविकोपार्जन योजना शुरू करने जा रही है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को रोजगार शुरू करने के लिए 60 हजार से लेकर एक […]

बोधगया : प्रदेश में वैसे परिवार जो हाशिये पर हैं और शराब बनाने व बेचने के धंधे को छोड़ कर वैकल्पिक रोजगार करने को इच्छुक हैं, उनके लिए बिहार सरकार जल्द ही सतत जीविकोपार्जन योजना शुरू करने जा रही है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को रोजगार शुरू करने के लिए 60 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक सरकार की ओर से सहयोग किया जायेगा.
यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया में निर्माण होनेवाले महाबोधि कन्वेंशन केंद्र के लिए कार्यारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह में की. सीएम ने इस मौके पर बोधगया के विभिन्न गांवों की वैसी छह महिलाओं को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया, जिन्होंने शराब बनाने व बेचने के धंधे को छोड़ कर राशन दुकान व अन्य रोजगार को अपनाया है.
सीएम ने कहा कि यह पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा. महाबोधि कन्वेंशन केंद्र के कार्यारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत यहां 13 एकड़ जमीन पर 145 करोड़ की लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
इसमें दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाली एक ऑडिटोरियम, पांच सौ लोगों की बैठने की क्षमता वाली एक ऑडिटोरियम और 200 लोगों के बैठने की क्षमता वाली तीन ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा. इस कन्वेंशन सेंटर में करीब 175 वाहनों की पार्किंग व कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
22 मार्च 2020 को होगा कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन
सीएम ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए 18 महीने का अवधि निर्धारित की गयी है. आगामी 22 मार्च 2020 को बिहार दिवस के मौके पर इसका उद्घाटन कर दिया जायेगा.
इस दौरान पर्यटन मंत्री व भवन निर्माण मंत्री की मांग पर सीएम ने यह भी घोषणा की कि कन्वेंशन सेंटर की बगल में स्थित आठ एकड़ की जमीन पर 100 कमरोंवाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच सितारा होटलों से भी बेहतर एक विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण किया जायेगा, जिसमें देश-विदेश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति सहित अन्य विशिष्ट अतिथि बोधगया भ्रमण के दौरान प्रवास कर सकेंगे. इसके लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव को विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसी कैंपस में तारामंडल का भी निर्माण कार्य शुरू है.
इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार ने कन्वेंशन सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इससे पहले सीएम राजगीर से सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद बीटीएमसी के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इधर, समारोह में धन्यवाद ज्ञापन डीएम अभिषेक सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें