13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को दें सम्मान, राष्ट्र बनेेगा सशक्त

गया : गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में महिला सेल के द्वारा आयोजित वूमेन इम्पावरमेंट एंड सोशल चेंज विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करती हुई संयोजिका डॉ प्रियदर्शिनी ने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है. महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निबटारा केवल कानून बनाने […]

गया : गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में महिला सेल के द्वारा आयोजित वूमेन इम्पावरमेंट एंड सोशल चेंज विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करती हुई संयोजिका डॉ प्रियदर्शिनी ने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है. महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निबटारा केवल कानून बनाने से नहीं बल्कि लोगों की सोच बदलने से होगा.
सेमिनार के मुख्य संयोजक डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि पूंजीवाद अर्थव्यवस्था की सुनामी में आज यह मजबूरी हो गया है कि महिलाओं को शिक्षित किया जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया तो समाज पतन की ओर अग्रसर हो जायेगा. मनोविज्ञान विभाग के प्रो. किशोर कुमार ने महिला सशक्तिकरण को मनोवैज्ञानिक रूप से जोड़कर इसे और ज्यादा प्रोत्साहित करने की बात कही.
सेमिनार में शिक्षक डा. अरविंद कुमार सुनील, डा. ब्रजभूषण प्रसाद सिंह, डा. श्रुति प्रिया, प्रो. गीता सहाय व प्रो. उमेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान संगीत की प्रस्तुति कला भारती के बच्चों ने की. इस सेमिनार में वूमेन सेल की संयोजिका डा. प्रियदर्शिनी के द्वारा लिखित किताब टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर ऑफ इंडिया का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरकेपी यादव ने की और डॉ रानी मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ संजय कुमार, डॉ धनंजय धीरज, प्रो चंद्रिका सोनी, प्रो आदर्श गुप्ता, डॉ खुशबू, कला भारती के ऋषि कुमार, छात्र मुन्ना यादव, मनीष परमार, अमर कुमार, विशाल राज, प्रह्लाद सिंह, श्रीकांत, रोहित, विदुषी, शिखा, रूबी, श्वेता, प्रीति, शिवानी व सोलंकी के साथ सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें