गया: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर बसंत चौहान, भुनेश्वर प्रसाद व सलमा खातून ने सोमवार से समाहरणालय के सामने स्थित धरना स्थल पर सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
सभी अनशनकारी गुरारू प्रखंड के डीहा पंचायत निवासी हैं. ये इससे पहले फरवरी में भी अनशन कर चुके हैं. तब, सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच कमेटी का गठन कर अनशन समाप्त कराया था. पर, आज तक जांच नहीं करायी गयी. मनरेगा के तहत डीहा पंचायत में करोड़ों रुपये घोटाला करने का आरोप है.
इसके अलावा मृतक के नाम पर जॉब कार्ड बना कर राशि निकासी करने, मनरेगा के कर्मियों के नाम पर भी जॉब कार्ड बनने, पौधारोपण के लिए चापाकल मुहैया नहीं कराने, महादलितों का नाम आर्थिक जनगणना में नहीं जोड़ने व सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया नहीं कराने आदि का आरोप शामिल है. अनशनकारियों का नेतृत्व राकांपा के जिलाध्यक्ष अलाउद्दीन खोपे कर रहे हैं.