17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी की बसें भिड़ीं

गया: गया एयरपोर्ट गेट व हरियो गांव के बीच गया-डोभी मुख्य पथ पर शनिवार की दोपहर करीब एक बजे डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के बच्चों को लेकर गया शहर की तरफ जा रही तीन बसें आपस में टकरा गयीं. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गये. जख्मी बच्चों की आवाज सुन दूसरे वाहन […]

गया: गया एयरपोर्ट गेट व हरियो गांव के बीच गया-डोभी मुख्य पथ पर शनिवार की दोपहर करीब एक बजे डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के बच्चों को लेकर गया शहर की तरफ जा रही तीन बसें आपस में टकरा गयीं.

इस घटना में कई बच्चे घायल हो गये. जख्मी बच्चों की आवाज सुन दूसरे वाहन सवार रुके और घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन व मगध मेडिकल थाने की पुलिस को दी. स्कूल प्रबंधन ने दूसरे बसों से बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाया. उधर, घटना की जानकारी पाते ही कई अभिभावक अपने-अपने वाहनों से वहां पहुंचे और बच्चों को अस्पताल में भरती कराया. घायल हुए चार बच्चों को सेंट्रल जेल के सामने स्थित वर्मा नर्सिग होम में भरती कराया गया. इनमें कुमार पुनीत, कक्षा-छह की छात्र नवनीता कुमारी व अन्य बच्चे शामिल हैं.

सड़क पर लगा जाम : दुर्घटना के बाद तीनों बसों के ड्राइवर व खलासी बच्चों को असहाय छोड़ कर भाग निकले. बसों के टकराने के बाद गया-डोभी मुख्य सड़क पर जाम लग गया. वाहनों का आवागमन ठप हो गया. घटनास्थल पर पहुंची मगध मेडिकल थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क किनारे किया और आवागमन को शुरू कराया. इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से दो बसों को थाना लाया गया है. इन बसों के ड्राइवर व खलासी फरार हैं. घायल बच्चों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें