19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन देने से किया इनकार

व्यवधान. बागेश्वरी गुमटी ओवरब्रिज निर्माण का मसला लटका रेलवे ने ओवरब्रिज बनाने के लिए दी है हरी झड़ी पांच वर्षों से ओवरब्रिज की हो रही थी मांग, कई बार हुए धरना-प्रदर्शन गया : बागेश्वरी गुमटी के निकट रेलवे द्वारा ओवरब्रिज बनाने का मसला खटाई में पड़ गया है. ओवरब्रिज की जद में आनेवाली जमीनों को […]

व्यवधान. बागेश्वरी गुमटी ओवरब्रिज निर्माण का मसला लटका

रेलवे ने ओवरब्रिज बनाने के लिए दी है हरी झड़ी
पांच वर्षों से ओवरब्रिज की हो रही थी मांग, कई बार हुए धरना-प्रदर्शन
गया : बागेश्वरी गुमटी के निकट रेलवे द्वारा ओवरब्रिज बनाने का मसला खटाई में पड़ गया है. ओवरब्रिज की जद में आनेवाली जमीनों को मालिकों ने देने से इनकार किया है. हालांकि इस ओवरब्रिज को बनाये जाने की पहल शहर के लोगों द्वारा की गयी मांग पर ही की गयी है. गौरतलब है कि बागेश्वरी गुमटी के निकट ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. इस गुमटी के पास रहनेवाले लोग भी ओवर ब्रिज नहीं होने की वजह से दिन में कई दफा जाम की समस्या से दो-चार होते हैं. रेलवे फाटक दिन में करीब दो दर्जन बार बंद होता है. ऐसे में दिन में उस रास्ते से गुजरनेवाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां ट्रेन से कट कर मरनेवालों की सूची लंबी-चौड़ी है. इन तमाम समस्याओं को देखते हुए शहर के लोगों ने गुमटी के निकट ओवरब्रिज की मांग रेल प्रबंधन से 2012 में की थी.
कहा था देंगे जमीन, अब मुकरे : 2012 में लोगों ने ओवरब्रिज की मांग की थी. ओवरब्रिज बनाने के लिए कई बार धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम भी हुआ है. यहां तक सांसद, विधायक, कई संस्था, यूनियन के सदस्य सहित अन्य बुद्धिजीवियों द्वारा ओवरब्रिज की मांग की गयी थी. तब लोगों ने कहा था कि वे अपनी जमीन देंगे, पर अब अपनी-अपनी जमीन देने से इनकार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब जमीन महंगी हो गयी है. इसलिए नहीं दे सकते.
क्या कहते हैं एरिया मैनेजर
एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि बागेश्वरी गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी जल्द शुरू होगी. उन्होंने बताया कि लोगों ने जमीन देने से इनकार कर दिया है. इस संबंध में लोगों से बातचीत की जायेगी. उन्हें मुआवजा भी दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जैसे ही लोगों द्वारा जमीन उपलब्ध हो जायेगा, वैसे ही ओवरब्रिज बनाने के लिए तैयारी शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें