गया: 19 मार्च से गया जंकशन से अपहरण हुई युवती का मामला सुलझ गया है. युवती स्वयं रेल पुलिस के सामने उपस्थित हो गयी और अपनी अपहरण की सूचना को गलत करार दिया. रेल थाने की पुलिस ने राहत की सांस ली और युवती का मेडिकल टेस्ट कराया. मंगलवार को रेल पुलिस कोर्ट में युवती को पेश करेगी.
रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि परैया थाने के रहने वाले एक पिता ने 19 मार्च को थाने में अपनी बेटी के अपहरण हो जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में गुरारू थाना इलाके के राहुल कुमार व उनके परिजनों को नामजद आरोपित बनाया गया.
तब से इस मामले को लेकर पुलिस काफी परेशान थी, लेकिन युवती ने स्वयं थाने में अपनी उपस्थित दर्ज कर अपहरण को गलत बताया. वह अपने सहपाठी के साथ दिल्ली चली गयी थी और वहीं आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली. युवती ने अपने उम्र से संबंधित दस्तावेज भी दिखाये. मंगलवार को युवती को कोर्ट में पेश किया जायेगा. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.