टक्कर के दौरान ट्रक पर लदे बिजली के पोल ऑटो में घुसे, चार गंभीर रूप से घायल
Advertisement
ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की गयी जान
टक्कर के दौरान ट्रक पर लदे बिजली के पोल ऑटो में घुसे, चार गंभीर रूप से घायल दो पीएमसीएच रेफर, ऑटोचालक सहित दो का किसी निजी अस्पताल में चल रहा इलाज गया : डोभी से गया की ओर तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने रविवार को ओटीए गेट नंबर तीन के पास खड़े […]
दो पीएमसीएच रेफर, ऑटोचालक सहित दो का किसी निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
गया : डोभी से गया की ओर तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने रविवार को ओटीए गेट नंबर तीन के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक पर लदे सीमेंट के बिजली पोल के ऑटो में घुसने से उसके परखचे उड़ गये. इस दर्दनाक हादसे में ऑटोचालक की बगल में बैठे सिकंदर यादव नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो को पीएमसीएच भेजा गया और चालक सहित दो का गया शहर स्थित किसी निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित तुलसी बिगहा मुहल्ले के बंधुआ टोले का रहनेवाला था.
जानकारी के अनुसार, गया जिले के चार लोग ओड़िशा से गया लौट रहे थे. रविवार की सुबह डोभी में वे किसी बस से उतरे और ऑटो से गया के लिए चल पड़े. पता चला है कि ऑटोचालक सह मालिक वाहन को अनियंत्रित गति से चला रहा था, जिसकी वजह से मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ओटीए के गेट नंबर तीन के निकट सड़क पर खड़े एक ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गयी. इससे ऑटो में चालक की बगल में बैठे सिकंदर यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी रोड नंबर सात में रहनेवाले ऑटोचालक राकेश कुमार, बाराचट्टी के कुरमावां गांव के रहनेवाले मनोज कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीत कुमार व बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ननौक गांव के रहनेवाले रामरूप यादव जख्मी हो गये. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से गंभीर स्थिति के कारण अजीत कुमार व रामरूप यादव को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. अन्य दो का गया शहर स्थित किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मृतक सिकंदर सेवानिवृत्त इंजीनियर केशवर यादव का पुत्र था. इस दुर्घटना में घायल सभी लोग एक साथ ओड़िशा में किसी निजी कंपनी में काम करते थे. वह छुट्टी पर घर लौट रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement