दरभंगा. समाहरणालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, डीएम कौशल कुमार आदि ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाएं उनके काफी मददगार सिद्ध हो रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, मिशन शक्ति सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को सशक्त आधार मिला है. समाज में बालिकाओं के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन आया है. महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है. कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी समस्या के निराकरण के लिये महिला हेल्पलाइन 181 पर संपर्क करने की अपील की.
बालिकाओं के सम्मान, संरक्षण एवं सशक्तिकरण की दिशा में सहयोग दें आमजन- डीएम
डीएम कौशल कुमार ने बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित किया गये. बालिकाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं भविष्य से जुड़े विषयों पर खुलकर अपने विचार,अनुभव एवं अपेक्षा साझा की. डीएम ने उनको मोटिवेट किया. हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. आमजन से अपील की कि वे बालिकाओं के सम्मान, संरक्षण एवं सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों में सहभागी बनें. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना संबंधित विभाग को अवश्य दें. इससे पूर्व आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी परिमल समेत अनेक अधिकारी आदि मौजूद थे.
सम्मानित की गयी छात्राएं
इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को ट्रैकसूट एवं कैप से सम्मानित किया गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों तथा कला के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने वाली बालिकाओं को भी ट्रैकसूट आदि दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
