Darbhanga News: दरभंगा. जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम परिसर में किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन व मंच की सजावट, अतिथियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था कर ली गयी है. अतिथियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था मैदान के पश्चिम तरफ की गयी है. वहीं झांकियों का पड़ाव व मैदान में प्रवेश पूरब की तरफ के मुख्य द्वार से होगा. परिसर के चारों तरफ ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं. आम जनता का प्रवेश नेहरू स्टेडियम परिसर के पूरब व दक्षिण गेट से होगा. आमजन के लिए नेहरू स्टेडियम के अंदर बने दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम स्थित पवेलियन के पश्चिम गेट से केवल आमंत्रित अतिथि ही प्रवेश करेंगे. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान रहेगा.
77वें गणतंत्र दिवस के मुख्य राजकीय समारोह का ध्वजारोहण सुबह 9.05 बजे प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय करेंगे. साथ ही उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे. इस दौरान परिसर में विभिन्न विभाग द्वारा संचालित विकासात्मक व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी. नेहरू स्टेडियम परिसर में प्रवेश सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 8.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है. परेड में बीएमपी, डीएपी, बिहार पुलिस, गृह रक्षावाहिणी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, अग्निशमन दस्ता की टुकड़ी शामिल होगी. अधिकारी टुकड़ियों के मार्च पास्ट का अवलोकन करेंगे. गणतंत्र दिवस पर विधि-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश ट्रॉफिक एसडीपीओ को दिया गया है. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. स्टेडियम परिसर में सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम रहेगी.मुख्य स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद अन्य स्थानाें पर फहरायेगा तिरंगा
मुख्य आयोजन स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद ही विभिन्न कार्यालय में वरीय पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्थलों पर महापुरुषों के आदमकद मूर्त्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. रविवार को सभी मूर्ति स्थल की साफ-सफाई कर ली गयी. इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर शैक्षणिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों, सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी पोषक क्षेत्र में निकाली जाएगी. दलित बस्तियों में पदाधिकारी के उपस्थिति में बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन होगा. साथ ही विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं, चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जायेगा.तिरंगे के रंग में रंगा बाजार
गणतंत्र दिवस को लेकर रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. लोगों ने तिरंगे के साथ-साथ तिरंगे के रंगों वाले बैच, बाजूबंद, स्टिकर और गांधी टोपी जैसे सामानों की जमकर खरीदारी की. बाजार में यह रौनक दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक बनी रही.झंडोत्तोलन कार्यक्रम – समय
नेहरू स्टेडियम – 9.05 बजेआयुक्त कार्यालय – 10 बजे
आइजी कार्यालय – 10.15 बजेसमाहरणालय – 10.25 बज
एसएसपी कार्यालय – 10.35 बजेडीडीसी कार्यालय – 10.45 बजेजिला परिषद – 11.05 बजे
पुलिस लाइन – 11.30 बजेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
