Darbhanga News: बहेड़ी. नगर पंचायत बहेड़ी के वार्ड 15 के मुरली गांव में शनिवार की रात भीषण अगलगी में तीन साल का मासूम जिंदा जल गया. तीन घर खाक हो गये. विशाल कुमार (03) ललित मंडल व डोली देवी का पुत्र था. घटना से गांव में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 10 बजे ललित मंडल के फूस के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने रंजय मंडल व संजय मंडल के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया. उस समय ललित मंडल व डोली देवी का पुत्र विशाल घर के भीतर सो रहा था. सभी अपनी जान बचाकर बाहर भागे, लेकिन बच्चे को नहीं निकाल सके. जब तक उसे बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना में अनाज, वस्त्र, कागजात, नकदी सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना व सीओ को दी. सूचना पर पांच अग्निशामक गाड़ियां पहुंचीं. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सदल-बल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
इधर, सूचना पर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी व मुख्य पार्षद मनोज लाल देव पीड़ित परिवार से मिले. उन्हें सांत्वना दी. परिजन को विधायक, सीओ धनश्री बाला व मुख्य पार्षद ने रविवार को चार लाख रुपये का चेक सौंपा. बताया जाता है कि तीनों परिवार गरीब हैं. मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
