Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें पदाधिकारियों व कर्मियों को बिना किसी प्रभाव, दवाब अथवा प्रलोभन के निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. इसकी मजबूती में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है. प्रत्येक मतदाता का दायित्व है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या प्रभाव से मुक्त होकर मतदान करें. मौके पर आयुक्त सचिव सुशील कुमार मिश्र, आरटीए मनोज कुमार, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी आकाश ऐश्वर्य, उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इधर, समाहरणालय परिसर में डीडीसी स्वप्लिन, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार व एडीएम राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. मौके पर डीडीसी ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ तथा निर्वाचन सूची की तैयारी में बेहतर योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
