Darbhanga News: बहेड़ी. जिला के कराटे खिलाड़ियों ने छठे रिपब्लिक कप ऑल इंडिया चैंपियनशिप में आठ पदक जीत इलाके का नाम रोशन किया है. पिछले दिनों पटना में आयोजित चैंपियनशिप में यहां के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किये. स्वर्ण पदक विजेताओं में प्रेयांश, सक्षम सूर्या, आराध्या, निशांत चौधरी व राजवीर रमण शामिल हैं. रजत पदक रुद्र रमण तो प्रिंस कुमार व असफंद अहमद के नाम कांस्य पदक रहा. कोच मुकेश मिश्र के मार्गदर्शन में इन लोगों ने कराटे एकेडमी में प्रशिक्षण लिया है. इस उपलब्धि पर जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सभी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
