Darbhanga News: बेनीपुर. गणतंत्रत दिवस पर सोमवार को सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों व निजी आवासों पर शान से तिरंगा लहराया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर क्षेत्र में उत्सवी माहौल है. एसडीओ मनीष कुमार झा द्वारा झंडोतोलन का समय निर्धारित कर दिया गया है. इसके तहत अनुमंडल कार्यालय पर 8.15 बजे एसडीओ राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. वहीं एसडीपीओ कार्यालय पर एसडीपीओ 8.30 बजे, अधिवक्ता संघ कार्यालय पर 8.40, नगर परिषद कार्यालय पर 8.50 बजे, सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग कार्यालय पर 8.55, उपकारा बेनीपुर में नौ बजे. अनुमंडलीय अस्पताल पर 9.15 बजे, प्रखंड कार्यालय पर 9.25 बजे, अंचल कार्यालय पर 9.35 बजे, बीस सूत्री कार्यालय पर 9.40 बजे, सहायक निबंधक कार्यालय पर 9.45 बजे, अवर निबंधक बहेड़ा कार्यालय पर 10.05 बजे, बहेडा थाना पर 10.15 बजे, पीएचसी मझौड़ा पर 10.25 बजे, बहेड़ा महाविद्यालय पर 10.35 बजे, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण कार्यालय पर 10.40 बजे, सीडीपीओ कार्यालय पर 10.50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
