Darbhanga News: जाले. गररी पंचायत के वार्ड सात राघोपुर में रविवार को सरिया से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान नागेश्वर चौधरी के पुत्र मणि उर्फ मनीष कुमार (05) के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राम कुमार का आठ वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व मणि साइकिल से कहीं जा रहा था, इसी दौरान जाले बाजार की ओर से आ रहे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सरिया लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को देख बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पहुंचे. इधर मणि की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
