Darbhanga News: राढ़ी पश्चिमी में पांच घरों में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Darbhanga News:राढ़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन व पांच में शनिवार की रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया.

Darbhanga News: जाले. राढ़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन व पांच में शनिवार की रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया. घर के अंदर सो रहे लोगों के कमरों की कुंडी लगाकर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान वार्ड तीन निवासी लालबाबू झा की पत्नी सह जीविका दीदी रानी देवी तथा शीलाकांत झा के घर से सात-आठ भर सोने के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. वहीं वार्ड पांच निवासी पप्पू झा के घर से दो हजार नकद तथा आनंद झा के घर से चांदी के जेवरात ले उड़े. वहीं बद्री नारायण झा के घर में प्रवेश करने के दौरान गृहस्वामी के जग जाने पर चोर उन्हें कमरे में बाहर से बंद कर फरार हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया. कमतौल इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की गहन छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRABHAT KUMAR

PRABHAT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >