Darbhanga News: जाले. राढ़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन व पांच में शनिवार की रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया. घर के अंदर सो रहे लोगों के कमरों की कुंडी लगाकर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान वार्ड तीन निवासी लालबाबू झा की पत्नी सह जीविका दीदी रानी देवी तथा शीलाकांत झा के घर से सात-आठ भर सोने के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. वहीं वार्ड पांच निवासी पप्पू झा के घर से दो हजार नकद तथा आनंद झा के घर से चांदी के जेवरात ले उड़े. वहीं बद्री नारायण झा के घर में प्रवेश करने के दौरान गृहस्वामी के जग जाने पर चोर उन्हें कमरे में बाहर से बंद कर फरार हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया. कमतौल इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की गहन छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
