Darbhanga News: हायाघाट. पतोर मुख्य सड़क से दक्षिण छीतो डबरी स्थित तोड़ी के एक खेत से शनिवार की सुबह एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुई. इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पहचान पतोर निवासी विंदेश्वर राम (40) के रूप में की गयी. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को तोड़ी के खेत में फेंक दिया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने देकुली-सिसौनी पथ को पतोर गांव के समीप बांस-बल्ला लगा जाम कर दिया. नारेबाजी करने लगे. इससे करीब पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, घटनास्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वायर्ड की टीम पहुंची. जांच की. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सीओ शशि कुमार भास्कर सहित पतोर, एपीएम, बहादुरपुर, फेकला, सोनकी आदि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. इस बाबत मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव के ही आशुतोष मिश्र के खेत के पटवन के लिए पति गए थे. वे उनके यहां पहले से ही मजदूरी व देखरेख का काम करते थे. वहीं पतोर के प्रभारी थानाध्यक्ष रामानुज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, मजदूर की मौत हो लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
