Darbhanga News: बहेड़ी. आंगन में सीढ़ी खड़ी करने के मामूली विवाद में दो परिवार उजड़ गया. एक परिवार की महिला की जहां जान चली गयी, वहीं उसके पति जीवन व मौत के बीच झूल रहे हैं. आक्रोश में हत्या कर देने को लेकर गिरफ्तार मृतका के देवर का परिवार भी इसमें एक तरह से उजड़ गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. बताया जाता है कि मृतका सरिता देवी के दो पुत्रों में एक राहुल कुमार सिक्किम में केंद्रीय विद्यालय मेंं शिक्षक हैं, जबकि दूसरा पुत्र अभिषेक कुमार झा दिल्ली में चार्टर एकाउंटेंट हैं. पति हेमकांत झा के साथ सरिता देवी शनिवार की सुबह ही सिक्किम से अपने पुत्र राहुल के पास से वापस गांव आये थे. घटना की जानकारी जैसे ही राहुल को मिली, वह सन्न रह गया. उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि चंद घंटे पहले घर पहुंचे उसकी मां अब दुनिया में नहीं रही. बताया जाता है कि दोनों पुत्रों को घटना की दे दी गयी है.जानकारी के मुताबिक हत्यारोपित खुशीकांत झा घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी से बहेड़ी की ओर भाग निकला. इस दौरान उसने रास्ते में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुल के नीचे फेंक दिया. इसके बाद बहेड़ी में किसी दुकान पर स्कूटी खड़ी कर बस से दरभंगा फरार हो गया. उसके लहेरियासराय पहुंचने की खबर मिलते ही वहीं से पुलिस ने उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्यारोपित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
