30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेबुल टेनिस महिला वर्ग में प्रियंका ठाकुर विजेता एवं नीली रानी रही उप विजेता

इंटर पीजी डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन मंगलवार को कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी.

दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित इंटर पीजी डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन मंगलवार को कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. नॉकआउट के आधार पर कैरम और टेबल टेनिस खेला गया. राउंड रोबिन के आधार पर शतरंज खेला गया. टेबुल-टेनिस महिला वर्ग में प्रियंका ठाकुर विजेता एवं नीली रानी उप-विजेता रही. कैरम महिला वर्ग में श्रुति कुमारी, संजलि कुमारी, कुमारी पुष्पांजलि, प्रियंका ठाकुर, ईशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नीली रानी, रोशनी कुमारी, नूर चमन परवीन, जुफेसा हसन, शिवांगी कुमारी, नुजहत जहां तथा सुचिता कुमारी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया. पुरुष वर्ग के कैरम में रवींद्र प्रसाद, संजीव कुमार, रौशन कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, मो. आशानुल्लाह, पप्पू कुमार यादव, नियाज, समरेश कुमार, अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किये. राउंड रोबिन आधार पर खेले गए शतरंज के पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार पासवान, शुभम कुमार, आशीष कुमार सिंह, प्रशांत केशव, तथा रौशन कुमार एवं महिला वर्ग में साक्षी प्रिया, नित्या कुमारी, अर्चना कुमारी टॉप बोर्ड पर बने हुए हैं. स्पोर्टस मीट प्रतियोगिता का समापन कल 22 मई को होगा. खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा एवं स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने खिलाड़ियों की सक्रियता पर खुशी जतायी. बताया कि तीन दिवसीय पीजी इंटर डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स मीट का कल 22 मई को समापन समापन समारोह होगा. इसमें कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें