23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद ने अपने साहित्य में छोटे किसान व मजदूरों के यथार्थ का किया चित्रण

हिंदी विभाग की ओर से “प्रेमचंद को पढ़ते हुए…” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी.

दरभंगा. मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा के हिंदी विभाग की ओर से “प्रेमचंद को पढ़ते हुए…” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रेमचंद के लिए स्वाधीनता का अर्थ शोषण से मुक्ति है. प्रेमचंद ने अपने साहित्य में छोटे किसान व मजदूरों के यथार्थ को चित्रित किया है. उनके साहित्य में पुरोहित वाद का विरोध है. प्रो. हरि नारायण सिंह ने कहा कि दरिद्रता पर प्रेमचंद ने बहुत विस्तार से लिखा है. प्रेमचंद का शुरुआती लेखन आदर्शवादी है, बाद में यथार्थवादी. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के पीजी हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामपाल गंगवार ने प्रेमचंद के साहित्य को स्वतंत्रता के मूल्यों के माध्यम से देखने का प्रयास किया. लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार ने प्रेमचंद के साहित्य में राजनीतिक सरोकारों पर प्रकाश डाला. सुनील कुमार सिंह ने प्रेमचंद के साहित्य को यथार्थवाद की दृष्टि से विश्लेषित किया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार संचालन डॉ अनिरुद्ध सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने किया. प्रथम तकनीकी सत्र में जेएनयू नई दिल्ली के डॉ मलखान सिंह ने कहा कि प्रेमचंद ने किसान जीवन को अपनी रचनाओं का आधार बनाया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ किशन सिंह पटेल ने प्रेमचंद के साहित्य में नवजागरण की चर्चा की. डॉ आनंद प्रसाद गुप्ता ने दलित चेतना व पुरोहितवाद पर बात रखी. डॉ महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रेमचंद सामंती व्यवस्था के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ते हुए विशाल साहित्य सृजन किया. अध्यक्षता करते हुए प्रो. विजय कुमार ने प्रेमचंद की कहानी कला पर प्रकाश डाला. संचालन डॉ विकास सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता कुमारी ने किया. मौके पर डॉ कुमारी कविता, डॉ विनोद कुमार बैठा, डॉ मनोज कुमार, डॉ अंकित कुमार सिंह, डॉ गजेंद्र भारद्वाज, डॉ निहार रंजन सिन्हा, मनोज कुमार व वीणा कुमारी आदि मौजूद रहे. संगोष्ठी के दूसरे दिन कल 22 अगस्त को दो सत्रों में ऑनलाइन कार्यक्रम होगा. इससे पूर्व संयोजक डॉ अनिरुद्ध सिंह ने पाग, चादर और स्मृति चिन्ह से अतिथियो को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें