Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड के मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता दिवस मनाया गया. इस क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय हरौली में बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ ने 18 वर्ष के नये मतदाता के साथ अन्य वोटरों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने को निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, समुदाय व बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलयी. मौके पर मुखिया राजीव कुमार झा, सुबोध कुमार झा, बीएलओ प्रभारी संतोष कुमार सिंह, एचएम अरविन्द पासवान, शिक्षक आकाश कामति, बीएलओ सर्वेश कुमार झा, प्रमोद कुमार पासवान, संजय कुमार राय, राजेश कुमार राय, राम उदगार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
