10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा से गायब रहे 2023 परीक्षार्थी

दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित परीक्षा में आवंटित 10118 के विरुद्ध 8095 उपस्थित एवं 2023 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से परीक्षा जिले के 16 केंद्र पर हुई. दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित परीक्षा में आवंटित 10118 के विरुद्ध 8095 उपस्थित एवं 2023 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जिला स्कूल तथा एमएल एकेडमी लहेरियासराय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया. जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले सुमन कुमार, विवेक कुमार, मुजाहिद आदि ने बताया कि 100 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव था. उत्तर के लिए पांच- पांच ऑप्शन थे. प्रश्नों के सही जवाब के लिए एक-एक अंक था. राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले आलोक जायसवाल, रेजा उद्दीन, परवेज मुशर्रफ एवं सद्दाम ने कहा कि अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों से प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न मैट्रिक या समकक्ष स्तर का था. कहा कि विज्ञान एवं गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया. समसामयिक विषय से पूछे गए प्रश्न को हल करना आसान था. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. इसके अतिरिक्त वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू थी. गहन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र के भीतर इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र सहित पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं थी. ओएमआर शीट रंगने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर ही पेन उपलब्ध कराया जा रहा था. अभ्यर्थी को सिर्फ एडमिट कार्ड एवं एक पहचान पत्र लेकर जाने की अनुमति थी. पदाधिकारी व कर्मियों की नजर परीक्षा केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकानों, गेस्ट हाउस व कोचिंग सेंटर पर भी थी. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के लिए टेक्निकल सेल गठित किया गया था. जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता की टीम लगातार परीक्षा केंद्र पर नजर बनाये रही. सहायक मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम राजस्व नीरज कुमार दास ने बताया कि भय मुक्त, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा हुई. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. अब आगामी सिपाही भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को इसी निर्धारित 16 परीक्षा केंद्र पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें