Darbhanga News: पुरुषोत्तम के लिए समर्पण बनायें जीवन का परम लक्ष्य
Darbhanga News:एलएनएमयू स्थित डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में ठाकुर अनुकूलचंद्र के 138वें जन्म-महोत्सव सह विराट सत्संग का आयोजन रविवार को किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. एलएनएमयू स्थित डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में ठाकुर अनुकूलचंद्र के 138वें जन्म-महोत्सव सह विराट सत्संग का आयोजन रविवार को किया गया. संत्संग में वक्ताओं ने कहा कि ठाकुर के मार्ग पर चलने से सत्संगी को कभी दुर्बलता नहीं घेरेगी. आध्यात्मिक चेतना के सम्यक विकास के लिए ठाकुर के चरणों में शरणागत होना ही सुगम मार्ग है. सारे भेदभाव भुलाकर पुरुषोत्तम के लिए समर्पित होने का निहितार्थ मानव जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए. कालीकांत के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने आनंद बाजार में प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सत्संग देवघर के सचिव शिवानंद प्रसाद सह प्रति ऋत्विक कालीकांत द्वारा क्रमशः केएसडीएस कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पाण्डेय, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, डीन डॉ दिलीप चौधरी, डॉ संतोष पासवान, डॉ आरबी खेतान, डॉ सुशील सिंह, डॉ बीबी.शाही, प्रो. तरुण मिश्र, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ अशोक सिंह, प्रो. मुकेश प्रसाद निराला व विनोदानंद झा को चादर, पुष्पगुच्छ व ठाकुर जीवन दर्शन पर केंद्रित पुस्तक भेंट की गयी. वहीं सत्संग विहार के संयोजन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र, ग्लोबल हेल्थ एंड रिसर्च एवं डीएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगियों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. सत्संग के दौरान डॉ शिव किशोर राय, अर्जुन, सुबोध, दीपनारायण, सुनील, रौशन, राजीव, कुंदन, श्यामु, रामएकबाल, उज्ज्वल आदि सक्रिय दिखे. प्रातःकालीन विनती प्रार्थना, हवन, धर्मसभा से शुरू हुए उत्सव का संध्याकाल विनती, प्रार्थना, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. संचालन कृष्ण मुरारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
