Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. असमा गांव में तीन माह पूर्व में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की तीन माह बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को एसएच-56 को असमा गांव के निकट मृतका का शव रखकर जाम कर दिया. इससे एक घंटा से अधिक समय तक कुशेश्वरस्थान-दरभंगा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. मृतका असमा निवासी रंजीत पासवान की पत्नी कारो देवी (40) बताई गयी है. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अंकित चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. जानकारी के अनुसार असमा निवासी रंजीत पासवान एवं बैजू पासवान के बच्चों के बीच हुए झगड़े में बैजू पासवान के लोगों ने रंजीत पासवान के बच्चे की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसकी शिकायत करने जब रंजीत की पत्नी कारो देवी गयी तो बैजू पासवान के परिवार वाले उसके साथ भी मारपीट करने लगे. इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. परिजनों ने सीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया था, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. हालांकि परिजनों ने उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन महीने तक लगातार इलाज के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. अंतत: शुक्रवार की शाम महिला की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
