Darbhanga News: सिंहवाड़ा. निस्ता पंचायत के भजौरा में 30 वर्षीया विवाहिता की मौत से गांव में हडकंप मच गया है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. लोगों की सूचना पर सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंचे. मृतका संतोष सहनी की पत्नी पूनम कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं एसएफएल की टीम मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि 10 वर्ष पूर्व 2016 में मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के कटैया निवासी दिनेश सहनी की पुत्री पूनम कुमारी की शादी भजौरा निवासी संतोष सहनी के साथ हुई थी. उसे दो छोटे-छोटे पुत्र भी हैं. फिलहाल मृतका के पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं. पूनम की मौत की सूचना मिलते ही मधुबनी से मृतका की मां निर्मला देवी, चाचा ललित सहनी आदि पहुंचे. बताया कि पूनम की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी. पारिवारिक कलह के कारण वह पतौना में अपने मां के यहां थी. वह 16 जनवरी को ससुराल आयी थी. आज उसकी मौत की जानकारी मिलते ही वे लोग भजौरा पहुंचे. देखा कि पुत्री के गर्दन में फांसी के फंदे जैसा निशान पड़ा है. वह मृत अवस्था में पड़ी थी. इस संबंध में पूछने पर सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
