37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा में झंडा फहराने के दौरान हुई बड़ी चूक, भनक लगते ही किया गया सुधार, जानें वाक्या..

गणतंत्र दिवस पर दरभंगा प्रशासन की ओर से उलटा तिरंगा फहराया गया है. दरभंगा के पोलो ग्राउंड (नेहरू स्टेडियम) में दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर ने उलटा तिरंगा पहरा दिया. इस दौरान जिलाधिकारी से लेकर विधायक तक ने झंडे को सलामी भी दी और राष्ट्र गान भी गाया गया.

दरभंगा. गणतंत्र दिवस पर दरभंगा प्रशासन की ओर से उलटा तिरंगा फहराया गया है. दरभंगा के पोलो ग्राउंड (नेहरू स्टेडियम) में दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर ने उलटा तिरंगा पहरा दिया. इस दौरान जिलाधिकारी से लेकर विधायक तक ने झंडे को सलामी भी दी और राष्ट्र गान भी गाया गया. किसी की नजर उलटा लहराते तिरंगे पर नहीं गयी. कार्यक्रम के बाद में इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी गयी. जानकारी मिलने पर तिरंगे को सीधा कर दिया गया है. विधायक ने मामले की जांच कराने की बात कही है. उलटा तिरंगा फहराया जाना तिरंगे का अपमान माना जाता है.

जिले के तमाम बड़े अधिकारी थे मौजूद  

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, एसएसपी अवकाश कुमार, सीटी एसपी सागर कुमार और केवटी के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा भी शामिल हुए थे. बेनीपुर के जेडीयू विधायक विनय कुमार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. इस बार कार्यक्रम में आईजी ललन मोहन प्रसाद ने भी शिरकत की थी. इसके अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और आम लोगों की भीड़ थी.

मनीष कुमार ने तिरंगा फहराया

दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में हर साल 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है. इसको लेकर एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस बार भी गणतंत्र दिवस को लेकर अधिकारियों ने काफी तैयारियां की थीं. समारोह के लिए एक बड़ा सा मंच बनाया गया था. उसी मंच से मनीष कुमार ने तिरंगा फहराया. सभी ने झंडे को सलामी दी.

पिछले साल जमुई में हुआ था ऐसा ही हादसा 

इतना बड़ा कार्यक्रम था, इतने बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. फिर भी ऐसी लापरवाही कैसे हुई. विधायक मुरारी मोहन झा ने उलटा झंडा फहराने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. इसको लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले साल 2022 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही जमुई के प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में उलटा झंडा फहराने का मामला प्रकाश में आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें