Darbhanga News: व्यवसायी की पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत

Darbhanga News: मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार निवासी ओम लाठ की पत्नी पूजा कुमारी (35) के रूप में की गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार निवासी ओम लाठ की पत्नी पूजा कुमारी (35) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. एफ़एसएल की टीम साक्ष्य सुरक्षित की है. महिला के गर्दन में दुपट्टे का फंदे पाया गया है, जिसे जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव फर्श पर पाया गया. मायके वालों की ओर आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. उधर, पूजा के ससुराल वालों ने बताया कि शव फंदे से लटका हुआ था, जिसे उतारकर निजी अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूजा को तीन वर्ष का एक पुत्र है. पति बड़ाबाजार में ही दुकान चलाता है. पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRABHAT KUMAR

PRABHAT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >