दरभंगाः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नौ मार्च को जिले के सभी बूथों पर संबंधित मतदाताओं की सूची प्रकाशित की जायेगी. जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है अथवा कोई अशुद्धि है तो वे मौके पर ही उपस्थित बीएलओ से प्रपत्र छह लेकर उसे भर दें.
उनके नाम की अशुद्धि या जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसको लेकर सभी बीएलओ को निर्देश जारी किये गये हैं कि वे सुबह नौ बजे मतदाता सूची व नाम जोड़ने के प्रपत्र के साथ संबंधित बूथों पर मौजूद रहें. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य में कोई कोताही बरदाश्त नहीं होगी. इसकी निगरानी के लिए पदाधिकारियों की टीम भी गठित की गयी है.