दरभंगा : ‘भारतीय नव वर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, वंदे मातरम’ सरीखे जयघोष से शहर की गलियां गूंज उठी. भगवा झंडे से पूरा शहर पट गया. सड़क पर मोटरसाइकिल के लंबे काफिले को देखने के लिये बरबस लोग चले आये़
Advertisement
आरएसएस ने निकाली प्रभातफेरी
दरभंगा : ‘भारतीय नव वर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, वंदे मातरम’ सरीखे जयघोष से शहर की गलियां गूंज उठी. भगवा झंडे से पूरा शहर पट गया. सड़क पर मोटरसाइकिल के लंबे काफिले को देखने के लिये बरबस लोग चले आये़ अवसर था आरएसएस की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकाली गयी प्रभात […]
अवसर था आरएसएस की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकाली गयी प्रभात फेरी का. बुधवार की सुबह वीआइपी रोड स्थित दोनार चौक पर संघ स्वयंसेवक जमा हुए. सभी ने अपनी गाड़ी में भगवान झंडा बांध रखा था. पहले एक-दूसरे को रोली लगा भारतीय नये साल की शुभकामना दी.
इसके बाद जयकारा लगाते व नये साल की शुभकामना देते प्रभात फेरी निकली. यह अललपट्टी, बेंता, लहेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौक, नका-छह, नाका-पांच, मिर्जापुर के रास्ते दरभंगा टावर, हसनचक हाते हुए इंद्रभवन मैदान पहुंची. यहां संघ संस्थापक डा. हेडगेवार को आद्य सरसंघचालक प्रणाम दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था. जगह-जगह कार्यकर्त्ताओं पर लोगों ने पुष्प वृष्टि भी की. इसमें संघ के विभागीय अधिकारी अविनाश कुमार, जिला कार्यवाह रूद्रनारायण मंडल, राजेश साह, दिलीप गुप्त, दीपक कुमार, शमशेर सिंह, चंदन कुमार, ओम प्रकाश, आदित्य नारायण चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल थे. इधर इस मौके पर पूरा शहर भगवा झंडे से पट गया है. दरभंगा से लहेरियासराय की तमाम सड़कों के दोनों किनारे भगवा झंडा लगा दिया गया है. पूरी रात कार्यकर्ता इस काम में जुटे रहे.
अपनी संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ें : इंद्र भवन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस के उत्तर बिहार शारीरिक प्रमुख अरविंद कुमार ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के अनुकरण की अंधी दौड़ में पूरा समाज अपनी संस्कृति से विमुख होता जा रहा है. स्थिति ऐसी बना दी गयी है कि अधिकांश लोग अपनी कालगणना तक भुलाते जा रहे हैं.
देश की पहचान भारत की संस्कृति से है. इसलिए हम संघ कार्यकर्ताओं को इस दिशा में पहलकदमी करनी होगी. नई पीढ़ी को इसके प्रति जागृत करना होगा. युवा पीढ़ी जागरूक हो रही है. अपनी सभ्यता-संस्कृति की ओर लौट रही है, पर इसमें और गति देने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement