19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा आज से

तैयारी पूरी. 41 केंद्रों पर शामिल होंगे 52 हजार 880 छात्र बिरौल में छह केंद्रों पर 6645 व बेनीपुर में पांच केंद्रों पर 5495 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा में जिले के 41 केंद्रों पर 52 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए शहर में 30 बेनीपुर में पांच एवं बिरौल में छह […]

तैयारी पूरी. 41 केंद्रों पर शामिल होंगे 52 हजार 880 छात्र

बिरौल में छह केंद्रों पर 6645 व बेनीपुर में पांच केंद्रों पर 5495 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा में जिले के 41 केंद्रों पर 52 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए शहर में 30 बेनीपुर में पांच एवं बिरौल में छह केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा होगी. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर लिये जाने का प्रशासन ने दावा किया है. जिले में परीक्षा का संपूर्ण प्रभार नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह को सौंपा गया है. परीक्षा को ले पूरे जिले को आठ जोन में बांट कर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. प्रत्येक दल को पांच-पांच केंद्रों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एक से आठ मार्च तक चलने वाली परीक्षा की दोनों पालियों में समान विषय की परीक्षा होगी.
परीक्षा के स्वच्छ शांतिपूर्ण व सुचारुपूर्वक संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार होंगे. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06272-240600 तथा परीक्षा समिति के नियंत्रक कक्ष का दूरभाष संख्या-0612-2232092 है.
500 गज की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा: परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में एक दिन पूर्व से ही धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी है. यह परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक जारी रहेगी. इस परिधि में कदाचार संबंधी सामग्री व मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक गजट्स ले जाने पर पाबंदी होगी.
बिरौल व बेनीपुर में एक-एक उड़नदस्ता
विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण को लेकर परीक्षा केंद्र को आठ जोन में बांटा गया है. शहर में 30 केंद्रों के लिए छह उड़नदस्ता दल कार्य करेगा. वहीं बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल में एक-एक उड़नदस्ता दल को लगाया गया है.
शहर के 30 केंद्रों पर 40,730 छात्र-छात्राएं बैठेंगे परीक्षा में
निकलने से पूर्व चेक कर लें एडमिट कार्ड व लेखन सामग्री
परीक्षार्थियों को ठहराव स्थल से निकलने से पूर्व एडमिट कार्ड, लेखन सामग्री को चेक कर लेना चाहिये. प्रत्येक दिन की परीक्षा से पूर्व अगर उनका इस तरह का रुटीन बन जायेगा, तो उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
सावधानी से भरें ओएमआर
गत कंपार्टमेंटल परीक्षा से ओएमआर उत्तर पुस्तिका देने का प्रचलन शुरू हुआ है. इसमें बॉक्स तथा इसके नीचे गोलक में उपयुक्त अंक अथवा अक्षर को भरना व रंगना आवश्यक है. गलत सूचना से कॉपी जांच नहीं होगी.
समय से पहले पहुंचने का करें प्रयास
शहर की विभिन्न सड़कों पर करीब 50 हजार लोगों के अतिरिक्त दवाब से यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है. ऐसे में परीक्षार्थी को एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर चलना चाहिये. इससे उन्हें अतिरिक्त तनाव झेलना नहीं पड़ सकता है. परीक्षार्थियों को कुछ दूर पैदल चलने की भी नौबत आये, तो इतना अतिरिक्त समय उनके पास होना चाहिये कि समय से केंद्र पर पहुंच सके. शहर के विभिन्न जगहों पर रहनेवाले परीक्षार्थी कम से कम दो घंटा पूर्व ठहराव स्थल से निकलते हैं तो बेहतर होगा.
शहर में बीकेडी राजकीय बालक उच्च विद्यालय जिला स्कूल, होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय बेला, राज उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापीठ उच्च विद्यालय, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका विद्यालय, पूर्वांचल उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय, जान भारती पब्लिक स्कूल एवं देश रत्न डॉ. राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी प्रकार आरबी जालान कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमएआरएम उच्च विद्यालय, एमएल एकेडमी, कुंवर सिंह कॉलेज, डॉ. नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय, एमके कॉलेज, लोहिया-चरण सिंह कॉलेज, कर्पूरी ठाकुर बालक उच्च विद्यालय, सीएम कॉलेज, आप्टिमम इंटरनेशनल स्कूल भीगो, एमआरएम कॉलेज एवं सीएम साइंस कॉलेज शहर केंद्र है.
बेनीपुर के केंद्र
जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, एसएम जहीर आलम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अयाची महिला कॉलेज एवं बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा परीक्षा का केंद्र होगा.
बिरौल के केंद्र
जनता कोसी कॉलेज, ओंकार उच्च विद्यालय, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल डुमरी रोड, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल डुमरी रोड, मध्य विद्यालय बलिया एवं मध्य विद्यालय सुपौल बाजार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
दोनार, म्यूजियम चौराहा व अल्लपट्टी में लगेगा जाम
रेलवे गुमटी के उस पार वाले परीक्षा केंद्र एवं बेंता चौक के नजदीक वाले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को मशक्कत करनी पड़ सकती है. लोहिया-चरण सिंह, पूर्वांचल, एमएल एकेडमी एलआर गर्ल्स आदि ऐसे केंद्र हैं, जहां पहुंचने के लिए पर्याप्त समय होना आवश्यक है. इन केंद्रों पर शामिल होनेवाले परीक्षार्थी चरणबद्ध पहुंचने का मन बनाते हैं तो उन्हें सड़क जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
वैकल्पिक मार्ग
का करें प्रयोग
सामान्य दिनों में भी दोनार, अल्लपट्टी, बेंता चौक, नाका नंबर पांच एवं छह, दरभंगा बस स्टैंड, कादिराबाद, बलभद्रपुर, स्वीट होम चौक, मिर्जापुर, आयकर चौराहा पर रूक-रूककर जाम की स्थिति बनती रहती है. परीक्षार्थियों को चाहिए कि इन जगहों से बच कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना ही बेहतर होगा.
दोनों पालियों के बीच का समय होगा भीड़ भरा
दोनों पालियों के बीच का समय भीड़ भरा होगा. पहली पाली के परीक्षार्थियों के जाने का समय तथा दूसरी पाली के परीक्षार्थियों के आने का समय जाम को जन्म देगा. इस समय में नियमित यात्री के अलावा परीक्षा देकर निकलने तथा परीक्षा देने जाने वालों के अलावा अभिभावकों की भीड़ होगी. द्वितीय पाली के परीक्षार्थी 12.45 से पहले केंद्र पर पहुंचते हैं तो उन्हें तथा जानेवाले परीक्षार्थियों को सहुलियत होगी.
आंशिक संशोधन के साथ स्थायी समिति ने लगायी बजट पर मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें