निर्देश. तीनों पंचायतों में सात निश्चय के कार्यक्रम होंगे लागू
Advertisement
हरहच्चा, दिघियार व नवा नगर के वार्ड बनेंगे आदर्श
निर्देश. तीनों पंचायतों में सात निश्चय के कार्यक्रम होंगे लागू दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा सरकार के सात निश्चय से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इसमें सरकार के सात निश्चय के कार्यक्रमों को तेजी से पूरा करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. प्रखण्डों के सभी वार्डो […]
दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा सरकार के सात निश्चय से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इसमें सरकार के सात निश्चय के कार्यक्रमों को तेजी से पूरा करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. प्रखण्डों के सभी वार्डो में व्यापक सर्वेक्षण का कार्य करवाने का निर्देश दिया गया. बहेड़ी प्रखण्ड के हरहच्चा, केवटी प्रखण्ड के दिघियार एवं अलीनगर प्रखण्ड के नरमा नवानगर पंचायत के सभी वार्डो को आदर्श रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया. ये तीन पंचायत बाहर में शौच से मुक्त पंचायत घोषित हो चुके हैं. सात निश्चय के सभी कार्यक्रमों को पूरा किया जाएगा.
शिविर लगाकर दी जायेगी जानकारी: माध्यमिक विद्यालयों में क्रेडिट कार्ड योजना, कौशल विकास योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए विशेष कैम्प लगाया जाएगा. इस दौरान छात्रों की कॉन्सिलिंग की जाएगी. प्रखण्डों में बने कौशल विकास केन्द्र के कार्य-कलापों के निरीक्षण हेतु तैनात निरीक्षकों को डीएम ने नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
शौचालय निर्माण की प्रगति से डीएम नाखुश: जिला में बन रहे शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने इसमें तेजी लाने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. अगली बैठक में सभी एसडीओ, सभी बीडीओ को भी उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
गायब तीन अधिकारियों का वेतन स्थगित
बैठक से बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बेनीपुर से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश डीएम ने दिया. बुधवार का वेतन स्थगित रखने का आदेश भी दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति, सिविल सर्जन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement