परेशानी. ट्रैफिक व्यवस्था होती प्रभावित, आए दिन लगता जाम, स्टैंड के एवज में करते हैं अवैध वसूली
Advertisement
तीन स्थानों पर चल रहे अवैध बस स्टैंड
परेशानी. ट्रैफिक व्यवस्था होती प्रभावित, आए दिन लगता जाम, स्टैंड के एवज में करते हैं अवैध वसूली दरभंगा : नगर में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बस स्टैंड का संचालन किया जा रहा है. इससे निगम को लाखों रुपये का चूना लग रहा है. तीनों बस स्टैंड सड़क पर ही बनाया गया है. इस […]
दरभंगा : नगर में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बस स्टैंड का संचालन किया जा रहा है. इससे निगम को लाखों रुपये का चूना लग रहा है. तीनों बस स्टैंड सड़क पर ही बनाया गया है. इस कारण संबंधित जगहों पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है. इस जाम का असर अन्य मार्गों पर लगातार पड़ता रहता है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को ले सचेत दिखने की कोशिश कर रही पुलिस भी इस ओर से आंख मूंदे है. नगर निगम तथा जिला प्रशासन को भी इन अवैध स्टैंडों से कोई परेशानी नजर नहीं आ रही.
इन जगहों से अवैध रूप से खुलती बसें : दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने महावीर मंदिर के निकट, दिलावरपुर दोनार तथा बाघघर मोड़ पर अवैध बस स्टेंड का संचालन होता है. रेलवे स्टेशन के निकट से कमतौल रूट, दिलावरपुर से बेनीपुर व बिरौल तथा बाघघर मोड़ से केवटी की ओर जाने वाली बड़ी, छोटी बसों एवं टेक्सी का परिचालन किया जाता है.
स्टैंडों का कैसे हो रहा संचालन
तीनों जगहों पर स्थानीय कुछ लोग दवंगता दिखाते हुए बस तथा टेक्सी चालकों से पैसा वसूलते हैं. बदले में उन्हें संबंधित जगहों पर गाड़ी खड़ी करने तथा क्रम में खोलने की व्यवस्था दी जाती है. दिलावरपुर तथा बाघघर मोड़ पर स्थानीय दवंग का बस स्टेंड पर कब्जा है. वहीं रेलवे स्टेशन के निकट संचालित होने वाले स्टेंड से अपने को निगम का कर्मचारी बताने वाला एक व्यक्ति पैसा वसूल करता है.
प्रतिदिन खुलती दर्जनों गाड़ियां
तीनों स्टेंडों से प्रतिदिन दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. दरभंगा रेलवे स्टेशन के निकट से करीब आधे दर्जन, दिलावरपुर से पांच दर्जन तथा बाघ घर मोड़ से तीन दर्जन छोटी-बड़ी गाड़ियां संचालित की जाती है.
प्रति गाड़ी 30 से 80 रुपये की होती वसूली : तीनों जगहों से खुलने वाली गाड़ियों से 30 से 80 रूपये प्रति खेप की वसूली की जाती है. बड़े ऑटो से 30 रुपये, टाटा-407 से 50 रूपये तथा बड़ी बसों से 80 रूपये वसूले जाते हैं. पैसा वसूली को लेकर विशेषकर दिलावरपुर में गाड़ी चालक तथा दंबंगो के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है.
कहां-कहां जाता पैसा: वसूले गये पैसा का वितरण कई स्तर पर किया जाता है. जानकारों के अनुसार इसका बड़ा भाग स्थानीय पुलिस के पास जाता है. इसके बदले स्टैंड संचालक को पुलिस का संरक्षण मिलता है. इसके अलावे पैसे का कुछ भाग निगम के कुछ कर्मी अपने हिस्सा के रूप में ले लेते हैं.
जाम का बड़ा कारण अवैध स्टैंड
नगर में जाम का सबसे बड़ा कारण तीनों बस स्टेंड भी हैं. दरभंगा स्टेशन के निकट अवैध स्टेंड के कारण लगातार जाम लगता रहता है. यही हाल बाघ घर मोड़ के निकट का भी है. दिलावरपुर में भी जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. सड़क पर ही सवारी चढ़ाने, उतारने के कारण गाड़ी पार्किंग करने के कारण संबंधित जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
निगम को लग रही लाखों की चपत, जाम की समस्या का बन रहा कारण
रेलवे स्टेशन महावीर मंदिर चौक पर अवैध स्टेंड में लगी बस .
तीनों स्थलों को कई बार अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. हटाये जाने के बाद फिर से वाहन लगाना प्रारंभ कर दिया जाता है. अब इसे लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
गौड़ी पासवान, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement