कमतौल : नोट बंदी के बाद 13वें दिन सोमवार को ग्राहक अहले सुबह से जमा-निकासी को लेकर बैंक और पोस्ट ऑफिस के करीब चक्कर काटने लगे. वहीं एटीएम के नजदीक पहुंच कर खुलने का इन्तजार करते नजर आये. सुबह 9.15 बजे पीएनबी शाखा और एटीएम के पास कई लोग खुलने का इंतजार कर रहे थे. बैंक का ताला खुला था, ग्रिल सटा हुआ था.
भीतर साफ़-सफाई होने की बात बताई गयी. वहीं 9.45 बजे में एसबीआइ में ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी थी. बैंक के बाहर ही ग्राहकों को टोकन देने में बैंक गार्ड और एक कर्मी मशगूल नजर आये. वहीं 9.50 बजे में यूबीजीबी की शाखा का ग्रिल सटा था, भीतर साफ़-सफाई का काम हो चुका था, पर एक भी ग्राहक नजर नहीं आये. शाखा प्रबंधक के आने का इंतजार हो रहा था. 9. 56 में पूछताछ करने पहुंचे एक ग्राहक शत्रोहन ठाकुर पहुंचे थे. बाहर से जानकारी लेकर बाद में आने की बात कह चले गए. वहीं 10.05 बजे समीप के पोस्ट ऑफिस की एक खिड़की खुली थी. वहां एक ग्राहक पूछताछ के लिए खड़ा था.
जमा-निकासी का काम शुरू नहीं हुआ था. वहीं बाजार से पूरब सेन्ट्रल बैंक की शाखा और एटीएम पर लोगों की लंबी लाइन लगी थी. लोगों की लंबी कतार देख कई ग्राहक आगे लाइन में घुसने की फ़िराक में लगे थे. इससे आपस में लोग धक्का-मुक्की भी करते नजर आ रहे थे.