दरभंगा : रहमगंज मोहल्ला में छठ पर्व को लेकर पोखरे की साफ-सफाई के प्रति निगम की उदासीनता को लेकर लोगों ने रविवार को रहमगंज में मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम किया. रहमगंज मोहल्ला में स्थित पोखर में कई मुहल्लों से व्रती छठ करने आते हैं. लोगों का कहना था कि निगम हर साल पोखर की साफ-सफाई को नजरअंदाज करता आ रहा है.
लोगों का कहना था की इस मांग को लेकर पहले भी आंदोलन किया जाता रहा है. जानकारी मिलने पर बेंता पुलिस वहां पहुंची. काफी मान-मनौव्व्ल के बाद जाम समाप्त हो सका. लोगों ने सुबह 10 जे से दोपहर 12 बजे तक मुख्य सड़क को जाम रखा. जाम होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी.