हनुमाननगर, दरभंगाः परिवहन पदाधिकारी बन कर ट्रकों से वसूली करनेवाले राजीव प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसे दरभंगा-समस्तीपुर रोड से पकड़ा गया है. राजीव मुजफ्फरपुर के भगवानपुर का रहनेवाला है. विशनपुर थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया, राजीव
से पूछताछ की गयी है. वह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के एक अधिकारी का निजी चालक है, जो झारखंड राज्य में निबंधित स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता है. उसी स्कॉर्पियो पर वह 31 जनवरी को कल्याणपुर में एक ट्रक को चेकिंग के बहाने रोककर उस ट्रक पर 11000 रुपये जुर्माना कर रसीद देकर उससे वह राशि ले ली और उक्त ट्रक को कल्याणपुर थाना में लगवा दिया. इसकी जानकारी मिलने पर ट्रक मालिक अखिलेश कुमार राय ने विशनपुर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष ने तुरंत विशनपुर थाना क्षेत्र से राजीव कुमार अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रक मालिक श्री राय के आवेदन पर विशनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें राजीव के अलावा कल्याणपुर स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर गुड्डू ठाकुर को भी नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि राजीव से पूछताछ के बाद कई और सुराग मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.