आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद किये जाने के विरोध में सोमवार को पूरा भोजपुर बंद रहा. दलगत भावनाओं से ऊपर उठ कर सभी संगठनों ने भोजपुरी की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इसमें राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों सहित अन्य संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पढ़ाई बंद करने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जहां सड़क जाम की. लोगों ने एनएच 84 को चंदवा मोड़ के पास और एनएच 30 को बिहारी मिल और धरहरा के पास जाम किया. वहीं, ट्रेनों को भी रोक
Advertisement
भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने के विरोध में भोजपुर रहा बंद
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद किये जाने के विरोध में सोमवार को पूरा भोजपुर बंद रहा. दलगत भावनाओं से ऊपर उठ कर सभी संगठनों ने भोजपुरी की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इसमें राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों सहित अन्य संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा […]
भोजपुरी की पढ़ाई बंद होने…
कर विरोध जताया. साथ ही शैक्षणिक संस्थान और दुकानें भी बंद रहीं. भोजपुरी की पढ़ाई वीर कुंवर सिंह विवि में बंद होने के सवाल पर भोजपुरी बचाओ अभियान के ओपी पांडेय और अन्य सदस्यों द्वारा आहूत भोजपुर बंद का कई राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनों ने समर्थन किया. भोजपुरी की अस्मिता बचाने के लिए बुलाये बंद में हर किसी का समर्थन मिला. सोमवार की सुबह से ही जगह-जगह सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया गया. बंद के दौरान अहले सुबह डाउन लाइन में स्थानीय स्टेशन पर पूर्वा एवं शटल को आधे घंटे तक रोका गया
. भोजपुरी बचाओ अभियान में भाजपा, हम, एनएसयूआइ, अभाविप , छात्र समागम, छात्र राजद, ब्राह्मण महासभा, वाम समर्थक संगठनों के लोगों ने भी सड़कों पर उतर कर बंद को सफल बनाने का काम किया. आरा के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों के भी भोजपुर बंद के दौरान सड़क जाम किया गया और विवि में भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गयी.
इस दौरान जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी सड़क पर उतरे और लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील करते दिखे. इधर, विवि में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. जहां अर्थशास्त्र विभाग में बंद को सफल बनाने की अपील किये जाने के दौरान आक्रोशित छात्रों के साथ विभाग के शिक्षकों के बीच हल्की नोक-झोंक हुई, जिसके बाद छात्रों ने तोड़फोड़ भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement