22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों की निगरानी बढ़ी

खतरा बरकरार. नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी कमला, बागमती समेत अधवारा समूह की नदियां उफान पर दरभंगा : नेपाल की तराई में लगातार बारिश होने तथा गंडक बराज का एक फाटक टूटने से लगातार जिला की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. नदियों में कई जगहों पर लगे जल मापक यंत्र इसके खतरे […]

खतरा बरकरार. नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

कमला, बागमती समेत अधवारा समूह की नदियां उफान पर
दरभंगा : नेपाल की तराई में लगातार बारिश होने तथा गंडक बराज का एक फाटक टूटने से लगातार जिला की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. नदियों में कई जगहों पर लगे जल मापक यंत्र इसके खतरे के निशान को पार करने की आशंका को बता रहा है. अधवारा समूह की नदी सोनवर्षा, साहर घाट, एकमी घाट तथा कमला नदी जयनगर में लाल निशान के करीब से बह रही है, जबकि बागमती नदी बेनीवाद, विशनपुर, हायाघाट में एवं अधवारा समूह की नदियां कमतौल, शहुली घाट में तथा कमला झंझारपुर में मापक यंत्र में चिन्हित लाल निशान से थोड़ा नीचे बह रही है.
जिला प्रशासन ने बांधों की निगरानी बढ़ा दी है एवं हर पल जलस्तर के उतार-चढ़ाव पर नजर रखे हुए है. निचले इलाके में नदी के पानी का फैलाव होने से कई एकड़ में लगी धान का आच्छादन भी प्रभावित हो रहा है. पशु चारा पर भी प्रभाव पड़ रहा है. रविवार की शाम 4 बजे केंद्रीय जल आयोग सहायक अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि बागमती नदी बेनीवाद में 47.370 मीटर, विशनपुर में 45.310, हायाघाट में 43.580 एवं अधवारा नदी सोनबरसा में 81.200, कमतौल में 49.340, साहरघाट में 55.270, सहुलीघाट में 50.680, एकमीघाट में 45.390 जब कि कमला नदी जयनगर में 67.830 झंझारपुर में 49.38 7 मीटर से बह रही है.
दो फुट पानी बढ़ा
गौड़ाबौराम. लगातार हो रही वर्षा से प्रखंड क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही नदियों के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से लोग दहशत में हैं. कमला बलान नदी के पेटी में बसे रहिटोल, चतरा, मुशहरी गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोगों को पानी तैर कर नदी पार करना पड़ता है या नाव का सहारा लेना पड़ता है़ प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को कमला बलान नदी में दो फुट पानी बढ़ गया. जहां दो दिन पहले जलस्तर में कमी हो रही थी,
वहीं अचानक शुरू हुई वृद्धि से लोग भयभीत है़ं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय बड़गांव ओपी पुलिस द्वारा लगातार तटबंध पर गश्ती की जा रही है़ हांलाकि स्थिति सामान्य बतायी जा रही है़ संभावित बाढ़ की आंशका बनी हुई है़ एसडीओ मो़ शफीक ने बताया कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें